ज्योतिष के विद्वान डॉ. ललिता प्रसाद पांडे का निधन
ऋषिकेश। संस्कृत के विद्वान और ज्योतिषाचार्य डॉ. ललिता प्रसाद पांडेय का निधन हो गया है। डॉ. ललिता प्रसाद पांडे ने वीरभद्र मार्ग स्थित आवास विकास कॉलोनी स्थित आवास में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार मुनिकीरेती के पूर्णानंद घाट पर किया गया। उनका जन्म देवप्रयाग विकासखंड के पट्टी भरपूर के चौंड गांव में हुआ था। देवप्रयाग स्थित ओंकारानंद राजकीय महाविद्यालय को स्थापित करने से लेकर उसे सरकारी मान्यता दिलाने तक उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस महाविद्यालय में वह प्रोफेसर से लेकर कई वर्षों तक प्राचार्य भी रहे। डॉ. ललिता प्रसाद जोशी के बड़े पुत्र भास्कर भूषण पांडे श्री भरत संस्कृत महाविद्यालय ऋषिकेश में प्राचार्य तथा छोटे पुत्र हेमंत भूषण पांडे में प्रवक्ता हैं। डॉ. ललिता प्रसाद पांडे अपने पीछे दो पुत्र चार पुत्रियों व पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।