शिविर में 58 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान
देहरादून। संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की आेर से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 58 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रविवार को निरंकारी सत्संग भवन रेस्ट कैंप में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घटन स्थानीय ज्ञान प्रचारक ज्ञानेश्वर ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मानवता व परोपकार के लिए की गई सेवा सुखदाई होती है। निरंकारी मिशन द्वारा पिछले 35 सालों से रक्तदान शिविर लगातार चल रहा है। सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के मार्गदर्शन में रविवार को शिविर लगाया गया। जिसमें 58 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर मसूरी जोन के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह, मनजीत सिंह, नरेश विरमानी आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-