कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद पर हमला, मंत्री बोले हमलावर पर दर्ज होगी एफआईआर
कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, गनर व समर्थकों ने एक व्यक्ति की बीच बाजार में जमकर पिटाई कर दी। उनका यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वॉयरल हो रहा है।वॉयरल वीडियो में साफ दिख रहा है मंत्री,गनर व अन्यलोग एक व्यक्ति को पकड़कर लात घूंसे चला रहे हैं। कैबिनेट मंत्री भी युवक को पीटते नजर आ रहे हैं। किसी दुकान के बाहर से यह वीडियो बनाया गया। बताया जा रहा है कि युवक ने मंत्री से गाली गलौज और हमला करने का प्रयास किया गया।
कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपना पक्ष मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि वे इस मामले में हमलावर पर मुकदमा दर्ज कराएंगे। उन्होंने बताया कि वह एक कार्यक्रम के लिए निकले थे। तभी डॉ भारद्वाज का जहां पर कार्यालय है वहां भीड़भाड़ होने के कारण गाड़ी रुक गई। इसी दौरान जब उनकी गाड़ी निकलने लगी तो शिवाजी नगर का रहने वाला सुरेंद्र सिंह नेगी वहां आ पहुँचा। इसी दौरान उसने गाड़ी के बाहर से मुझसे गाली-गलौज की। मेरे सुरक्षाकर्मी ने जब उससे पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो तो इसी बीच उसने कार के अंदर एक हाथ डाल मेरा कुर्ता खींचा जिससे कुर्ता फट गया।