खेल

दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट एकेडमी ने जीता खिताब

जिला स्तरीय बालक अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता

देहरादून। जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित जिला स्तरीय बालक अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट एकेडमी ने दुर्गा क्रिकेट एकेडमी को 73 रन से हराकर खिताब जीता।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में चल रही प्रतियोगिता में शनिवार को दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट एकेडमी व दुर्गा क्रिकेट एकेडमी के बीच फाइनल खेला गया। दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में नौ विकेट खोकर 209 रन बनाए। संस्कार थापा ने 98, दिलप्रीत ने 30 व सचिन ने 27 रन की पारी खेली। दुर्गा क्रिकेट एकेडमी के लिए गौरवम ने तीन, अभिषेक व अथर्व ने दो-दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुर्गा क्रिकेट एकेडमी की टीम 26 ओवर में 136 रन बनाकर सिमट गई। अनुज ने 39 व अथर्व ने 39 रन का योगदान दिया। दून स्ट्राइकर्स क्रिकेट एकेडमी के सचिन ने तीन व निखिल ने दो विकेट झटके। समापन पर मुख्य अतिथि निदेशक खेल जितेंद्र कुमार सोनकर ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान संयुक्त निदेशक खेल डॉ. धर्मेंद्र भट्ट, उप निदेशक सुरेंद्र चंद्र पांडे, स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं, जिला क्रीड़ाधिकारी शबाली गुरुंग, उप क्रीड़ाधिकारी रविंद्र भंडारी, चंद्र किशोर नौटियाल, सहायक प्रशिक्षक अविनाश कुंवर, प्रदीप सिंह, माधुरी ज्याला, क्रिकेट प्रशिक्षक विपिन कश्यप आदि मौजूद रहे।

————————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *