पूर्व सैनिकों ने निकाली विशाल रैली
देहरादून। गौरव सैनानी एसोसिएशन उत्तराखंड के तत्वावधान में देहरादून जिले के 50 से अधिक पूर्व सैनिकों संगठनों ने हजारों पूर्व सैनिकों, वीर नारियों सैनिक आश्रित परिवारों ने सीएसडी कैंटीन,ई सी एच एस,उपनल में चल रही भारी अनियमितताओं पर एक विशाल रैली का आयोजन किया। सर्वप्रथम सभी पूर्व सैनिक संगठनों ने चीड़ बाग शौर्य स्थल पर देश के वीर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शहीदों को याद करके दो मिनट का मौन धारण किया। उसके बाद गौरव सैनानियों के समर्थन में दिल्ली से आए वाइस आफ एक्स-सर्विसमैन सोसायटी भारत के चेयरमैन बीर बहादुर जी ने सभी को सम्बोधित किया सभी को देश में जोरों से चल रहे ओ पी आर ओ पी अभियान के तहत महत्वपूर्ण जानकारियां दी और सभी को एकजुट होकर चलने का आह्वान किया। उसके बाद सभी पूर्व सैनिकों ने आज 1000 पोस्ट कार्ड में ओआरओपी की भारी विसंगतियां लिखकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पोस्ट कार्ड पत्र भेजा। उसके पश्चात चीड़ बाग शौर्य स्थल से हजारों पूर्व सैनिक, वीर नारियां, सैनिक आश्रित परिवार बैनर, तिरंगा झंडे, मांगो की तख्तियां लेकर हाथीबड़कला गणेश जोशी सैनिक कल्याण मंत्री कैम्प कार्यालय पहुंचे और वहां पर सभी संगठनों ने अपने अपने ज्ञापन सैनिक कल्याण मंत्री को सौंपे और साथ ही कहा कि कुछ दिन पहले हमारे कुछ गौरव सैनानी 22 मार्च को सब एरिया कैंटीन में गये थे वहां पर जवान ,जे सी ओ सी एस डी कैंटीन काउंटर पर सामान नहीं था और अफसर काउंटर पर पूरा सामान था इतनी शिकायत कैंटीन मैनेजर से करने पर कैंटीन मैनेजर का अभद्र व्यवहार करना व हमारे गौरव सैनानियों पर सेना मिलिट्री पुलिस बुृलाना एक निंदनीय कार्य है उसके दूसरे दिन 23 मार्च को कुछ गौरव सैनानी कैंटीन की अनियमितताओं पर कैंटीन मैनेजर को शांतिपूर्ण ढंग से ज्ञापन सौंपने गये थे पर अपने घंमड में कैंटीन मैनेजर 3 घंटे तक बाहर नहीं आये। किसी ने भी कोई अभद्रता नहीं की जिसके आज भी हमारे पास विडियो साक्षी है उसके दूसरे दिन उत्तराखंड पूर्व सैनिक पूर्व अर्धसैनिक के केन्द्रीय अध्यक्ष कर्नल रघुवीर सिंह भंडारी द्वारा पूर्व सैनिकों के खराब आचरण व पैंशन बंद करने की चेतावनी दी गई जो कि पूर्व सैनिकों के प्रति निंदनीय भावना को दर्शाता है फिर सब एरिया कैंटीन मैनेजर द्वारा सात दिन बाद सोची समझी रणनीति के तहत 23 मार्च को ज्ञापन देने आये 50 से अधिक गौरव सैनानियों पर मुकदमा दर्ज किया जाता है जिससे सभी आरोप झूठे व साजिश से लिप्त थे जिसमें अपने ही स्टाफ की महिला का झूठे गर्भपात का आरोप भी पूर्व सैनिकों पर लगाया गया जो कि निंदनीय है और आज तक हमारे प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री जी द्वारा पूर्व सैनिकों पर किये मुकदमे पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया जो कि हमेशा सैनिकों के हितों की बात करते हैं जिससे समस्त पूर्व सैनिक, वीर नारियां व सैनिक आश्रित परिवार नाराज हैं। सभी ने कहा है कि तक पैशन बंद करने की चेतावनी देने वाले और मुकदमा दर्ज करने वाले पूर्व अधिकारी समाचार पत्रों के माध्यम से लिखित में माफी नहीं मांगेंगे तब तक पूर्व सैनिक सब एरिया से कोई बातचीत नहीं करेंगे और गलत सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। गलत के खिलाफ आवाज उठाना लोकतंत्र में सभी का अधिकार है सभी पूर्व सैनिक संगठनों ने सैनिक कल्याण मंत्री उत्तराखंड सरकार से कहा है कि जल्द से जल्द सभी सी एस डी कैंटीनों,ई सी एच एस,उपनल में हो रही अनियमितताओं पर सुधार नहीं किया गया तो फिर पूर्व सैनिक इसी प्रकार आवाज उठाते रहेंगे ।अब समय बदल चुका है आज जवान,जे सी ओ के साथ भेदभाव बिल्कुल मंजूर नहीं किया जायेगा अगर आज सभी सैनिक वेलफेयर संस्थाएं पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व सैनिक आश्रित परिवारों के साथ सही बर्ताव करेंगे और सिस्टम को सही किया गया तो पूर्व सैनिक सभी जगह सहयोग करेंगे आज रैली के दौरान बीच रास्तों में कई पूर्व सैनिक सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई जो कि एक सराहनीय कार्य है ।आज की रैली में मुख्यतः सी एच एस डी कैंटीन,ई सी एच एस व उपनल की विसंगतियों पर नारेबाजी की गई व पूर्व सैनिकों की पैंशन बंद करने की चेतावनी व मुकदमा दर्ज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ पूर्व सैनिकों में भारी आक्रोश दिखाई दिया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर सिंह राणा,आलम सिंह भंडारी, चन्दन सिंह, चौधरी विक्रम सिंह, मनवर सिंह रौथाण, बिरेंद्र सिंह,हरि काजी गुरुंग, शिवराज सुब्बा, के एस कंडवाल,तीरथ सिंह, बलवंत सिंह, कमलेश्वर प्रसाद उनियाल, नारायण सिंह, निरंजन सिंह, भूपेंद्र डोगरा,दरवान सिंह बिष्ट, गिरीश जोशी,एस एस पंवार, सुख बहादुर गुरुंग, उत्तम गुसाईं, अनिल पैन्यूली, चन्द्र वीर थापा, दयाल सिंह पंवार,परवल सिंह, कुंदन सिंह, जयमल सजवाण, सुदामा सिंह,मदन सिंह गडिया, राजेंद्र सिंह, जगदीश कोठारी, बिरेंद्र सिंह,दरवान सिंह आदि मौजूद रहे।
——————————–