शिक्षा

गढ़वाल विवि के छात्रों को मिली डिग्री, गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के नौवें दीक्षांत समारोह में परास्नातक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 59 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक (14 दानदाताओं समेत) वितरित किए गए। पीएचडी की 147, एमफिल की 10 और पीजी की 3,659 उपाधि वितरित की गई। वहीं, गढ़ गौरव लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को मानद उपाधि दी गई।

बुधवार को चौरास स्थित स्वामी मन्मथन प्रेक्षागृह में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। समारोह का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि  रक्षा प्रमुख (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी और कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल व अन्य लोगों ने दीप जलाकर किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कुलपति प्रो. नौटियाल ने विवि की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि विवि औषधीय एवं सगंध पादप, हिमालयी संस्कृति और पारिस्थितिकी पर आधारित नए पाठ्यक्रम शुरू करेगा। लैब लैंग्वेज में इस शैक्षणिक सत्र से गढ़वाली, कुमाऊंनी, अंग्रेजी और जर्मन भाषा में प्रवीणता के लिए क्रैश कोर्स की योजना बनाई है। साथ ही रक्षा, रणनीतिक एवं भू-राजनीतिक अध्ययन विभाग में प्रोफेसर चेयर स्थापित करने के लिए रक्षा विभाग को प्रस्ताव सौंपा है। इसके बाद गढ़ गौरव नरेंद्र सिंह नेगी समेत छात्र-छात्राओं को उपाधि और गोल्ड मेडल दिए गए। कार्यक्रम में 41 टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए गए। इसके अलावा दानदाताओं की ओर से भी 14 गोल्ड मेडल वितरित किए गए। संचालन श्वेता वर्मा और हिमशिखा गुसांई ने किया। समान क्रेडिट होने की वजह से संस्कृत, वनस्पति विज्ञान विषय में 2-2 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए गए। संस्कृत विषय में बिड़ला परिसर श्रीनगर के छात्र मानवेंद्र मिश्रा व बीजीआर परिसर पौड़ी के छात्र कपिल नौटियाल को 5 स्वर्ण पदक (गढ़वाल विवि, श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, सावित्री देवी, राम प्रपन्नाचार्य संस्कृत ट्रस्ट और डॉ. डीएन शास्त्री स्मृति स्वर्ण पदक) हासिल हुए। समारोह में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और कुलाधिपति डॉ. योगेंद्र नारायण वर्चुअल जुड़े।

 

—————————–

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *