धर्म-संस्कृति

मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

देहरादून। कुंभ के तहत मौनी अमावस्या पर धर्मनगरी हरिद्वार, ऋषिकेश में श्रद्धालुओं ने घाटों पर श्रद्धा और आस्था की पावन डुबकी लगाई। घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। स्नान और गंगा पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने दान किया। मकर संक्रांति के स्नान की तुलना में मौनी मावस्या के स्नान पर त्रिवेणी घाट में कम संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यहां दोपहर बाद भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। गंगा में अभी भी सिल्ट युक्त पानी आ रहा है।। सुरक्षा की दृष्टि से यहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षा बल तैनात किया गया है। घाट में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी की लगाकर पितरों को तर्पण दिया।

मान्यता है माघ महीने की अमावस्या पर गंगा स्नान करने से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है। कोविड के खतरे के बीच जिला प्रशासन ने जांच केंद्र बनाए हैं। श्रद्धालुओं की थर्मल जांच के साथ रैंडम सैम्पल लिए जा रहे हैं। हरकी पैड़ी और अन्य घाटों पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों की कड़ी निगरानी है। सिल्ट आने से गंगा का पानी काफी मटमैला है, बावजूद इसके श्रद्धालु आस्था के साथ स्नान कर रहे हैं। मौनी अमावस्या ध्यान, तप, साधना और आस्था का सबसे बड़ा पर्व है।  

————————————————

 

   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *