मनोरंजन

झंकार-20२1 में हिन्दी व पंजाबी गीतों पर नृत्य प्रस्तुति ने समा बांधा

नृत्य में कशिन और हीरल ने मारी बाजी
नूपुर डांस एकेडमी के वार्षिकोत्सव पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
देहरादून। नूपुर डांस एकेडमी के वार्षिकोत्सव (झंकार-20२1)पर आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिन्दी व पंजाबी गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध किया। नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर में कशिन और सीनियर वर्ग में हीरल चंद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शनिवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में नूपुर डांस एकेडमी के वार्षिकोत्सव (झंकार-20२1) धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, राजपुर विधायक खजानदास, सुशीला बलूनी, राजकुमार पुरोहित, एकेडमी निदेशक नूपुर गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। सर्वप्रथम कनिष्ठ वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता हुई। जिसमें कशिन गुप्ता ने ‘बेजुबॉं’ गीत पर नृत्य कियाद्व अराध्या बलूनी ने ‘पिंगाद पोरी’ नृत्य से मराठी रंग भरा। ईशवी शर्मा ने पंजाबी गीत ‘मेने लहंगा’ व ‘ताल से ताल मिला’ गीत पर फ्यूजन नृत्य प्रस्तुत किया। अनुष्का ब्राह्मण ने गढ़वाली नृत्य, रितिका देव ने पुराने गीत ‘उई मां उई मां’ पर सधा हुआ नृत्य पेश किया। दूसरे चरण में ज्येष्ठ वर्ग की एकल प्रतियोगिता की शुरुआत तन्वी ठाकुर ने राजस्थानी नृत्य ’घूमर’ से किया। काजल पासी ने हरियाणवी गीत ‘बावरन गज का दामन’ पर ठुमके लगाए। पंजाबी गीत ‘मैं लौंग वे तू लाची’पर शिवाली ने प्रस्तुति दी। ईशिता गोदियाल ने ‘नैनो वाले’ ने अद्र्धशाीय नृत्य और हीरल चंद्रा ने भरतनाट्यम पेश कर दर्शकों का मन मोहा।

इस मौके पर अमर शहीद रघुनंदन ार्मा मेमोरियल फाउंडेशन का भी शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में कशिन गुप्ता, अराध्य बलूनी व रितिका देव तथा सीनियर वर्ग में हीरल चंद्र, शिवानी पाल व तन्वी ठाकुर ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता की निर्णायक सुनीता गुप्ता रही। इस अवसर पर एकेडमी की निदेशक नूपुर गुप्ता, चीफ कोरियोग्राफर आराध्य कुमार, मंजरी सक्सेना, बाला गोयल, रुबी जेम्स, शिप्रा नरगास, एकता गुप्ता, रीता जोरावर, रक्षा लाम्बा, राखी वर्मा, श्रद्धा थपलियाल, प्रभा गुप्ता आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *