कोरोना टीकाकरण : सोमवार को 1961 लोगों को लगी वैक्सीन
अब तक कुल 4237 हेल्थ केयर वर्कर्स को लग चुका टीका
देहरादून । उत्तराखंड में सोमवार को भी वैक्सीनेशन हुआ है। टीकाकरण के लिए सभी 13 जिलों में बनाए गए 34 सेंटरों (चिकित्सा इकाईयों) में 1961 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। इससे पहले दो दिन पहले यानी बीती शनिवार को भी 2226 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई थी। इस तरह वैक्सीनेशन के पहले व दूसरे दिन सरकारी व निजी अस्पतालों में तैनात 4237 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। शेष हेल्थ केयर वर्कर्स को अगले तीन दिन भी वैक्सीन लगाई जाएगी।
बता दें कि देश के अन्य राज्यों की तरह प्रदेश में भी गत शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। शुरुआत में हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कोविन पोर्टल पर पंजीकृत हेल्थ केयर वर्कर्स को निर्धारित सेंटरों पर टीका लगाया जा रहा है। पहले दिन की तरह आज दूसरे दिन भी सभी जनपदों में 34 चिकित्सा इकाईयों पर 1961 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई। देहरादून में पांच, हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर में चार-चार, नैनीताल में तीन और अन्य जनपदों में दो—दो सेंटरों पर टीकाकरण अभियान चला है। ऊधमसिंहनगर में सबसे अधिक 26 हेल्थ केयर वर्कर्स को वैक्सीन लगाई गई। हरिद्वार में भी 235 लोगों का टीकाकरण हुआ है। इसके अलावा नैनीताल में 193, पिथौरागढ़ में 160, बागेश्वर में 148, टिहरी में 145, देहरादून में 142 और चमोली में 140 हेल्थ केयर वर्कर्स को टीका लगाया गया।
——
जनपद टीका
यूएसनगर 260
हरिद्वार 235
नैनीताल 193
पिथौरागढ़ 160
बागेश्वर 148
टिहरी 145
चमोली 140
चंपावत 124
देहरादून 142
रुद्रप्रयाग 113
उत्तरकाशी 11
पौड़ी 98
अल्मोड़ा 93
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-