प्रदेश में कोरोना संक्रमण काबू में, आज मिले 1226 नए मामले, 32 की मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की संख्या लगातार घट रही है। संक्रमण के कम होते मामलों को देख सिस्टम ने राहत की सांस ली है। रविवार को प्रदेश में संक्रमण के 1226 नए मामले मिले है। इसके मुकाबले 1927 संक्रमित मरीज अस्पतालों में ठीक हुए है। वहीं कोरोना संक्रमित 32 मरीजों की मौत भी हुई है। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढक़र 3२८3३८ तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 28५८89 लोग ठीक हो चुके है। वर्तमान में कोरोना के 30357 एक्टिव केस है। कोरोना संक्रमित 6401 मरीजों की मौत भी प्रदेश में हो चुकी है। आज विभिन्न अस्पतालों में 32 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। एम्स ऋषिकेश व दून मेडिकल कालेज में चार-चार, अरोग्यधाम अस्पताल देहरादून, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में तीन—तीन, सांई अस्पताल नैनीताल में दो, प्रसाद दून अस्पताल, कैलाश अस्पताल देहरादून, मैक्स अस्पताल देहरादून, एमएच देहरादून, एमएच रूडक़ी, योग माता पालयट बाबा अस्पताल हरिद्वार, रामदत्त जोशी गर्वमेंट कंबाइंड अस्पताल नैनीताल, बेस अस्पताल श्रीनगर, जेएलएन डीएच रूद्रपुर, प्रयास अस्पताल काशीपुर व मिडसिटी अस्पताल उधमसिंह नगर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। इसके अलावा बैकलॉग की नौ मौतें भी विभिन्न अस्पतालों में हुई है। इसमें जया मैक्सवेल हरिद्वार में तीन, तुलसी अस्पताल हरिद्वार व बृजलाल अस्पताल नैनीताल में दो—दो, कनिष्क अस्पताल देहरादून व न्यू देवभूमि अस्पताल हरिद्वार में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। जिसके बाद कुल 41 संक्रमितों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अलग—अलग लैबों से 30१४९ सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 12२६ मामलों में रिपोर्ट पॉजीटिव और 289२३ की निगेटिव आई है। पिथौरागढ़ में सबसे अधिक 27६ और लोग संक्रमित मिले है। इसके अलावा देहरादून में 24१, हरिद्वार में 159, पौड़ी में 100, टिहरी में 9४, उधमसिंह नगर में 89, चमोली में 8७, नैनीताल में 59, रूद्रप्रयाग में 50, उत्तरकाशी में 24, चंपावत में 2२, अल्मोड़ा में 2१ व बागेश्वर में चार लोग संक्रमित मिले है। वहीं, 19२७ संक्रमित मरीज अस्पतालों में ठीक हुए है। देहरादून में 5५८, नैनीताल में 39९, हरिद्वार में 26१, रूद्रप्रयाग में 20३, अल्मोड$ा में 183, पौड़ी में 110, उत्तरकाशी में 8३, बागेश्वर में 7४, टिहरी में 53 व उधमसिंह नगर में तीन संक्रमित मरीज ठीक हुए है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—