प्रेस क्लब के दीपोत्सव में बिखरे उल्लास के रंग
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब का दीपावली महोत्सव रविवार को गीत-संगीत के कार्यक्रमों के साथ आयोजित हुआ। इस दौरान क्लब परिवार के सदस्य व उनके परिजनों ने विभिन्न कार्यक्रमों में उल्लास के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में लक्की ड्रॉ भी निकाले गए।
प्रेस क्लब परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि खानपुर के विधायक उमेश कुमार और अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी आर्येंद्र शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने संबोधन में विधायक उमेश कुमार ने कहा कि पत्रकारों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन उनकी आवाज कोई नहीं उठाता। विधायक उमेश कुमार ने पत्रकारों की आवाज विधानसभा में बुलंद करने का भरोसा दिलाया। अति विशिष्ट अतिथि आर्येंद्र शर्मा ने कहा कि पत्रकारों की भूमिका आजादी से पूर्व से लेकर आज तक हर दौर में महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने पत्रकारों को हरसंभव सहयोग करने की बात कही।
कार्यक्रम का शुभारंभ लोक कलाकार हेमंत बुटोला के नेतृत्व में संगम सांस्कृतिक समिति के कलाकारों ने स्वागत गीत के साथ किया। इसके बाद कलाकारों ने गढ़वाली, पंजाबी, हिंदी आदि भाषाओं के गीत-नृत्यों से कार्यक्रम में इंद्रधनुषी रंग घोल दिया। संगम से जुड़े जसपाल राणा, गुड़िया व शिवानी भारद्वाज ने कई गीत प्रस्तुत किए। देहरादून के प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा अलेक्जेंडर एंड ग्रुप के निदेशक अलेक्जेंडर ने हिंदी फिल्मों के भूले-बिसरे गीत सुनाकर ग़ुजरे दौर की याद ताजा कीं। प्रसिद्ध गढ़वाली कवि मदन डुकलान ने अपनी गढ़वाली कविताओं से रंग जमाया। कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब के महामंत्री ओपी बेंजवाल ने किया। इससे पूर्व, क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल ने सभी का स्वागत किया। जबकि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।
कार्यक्रम के दौरान लक्की ड्रा भी निकाले गए। विजेताओं को मुख्य अतिथि विधायक उमेश कुमार, अति विशिष्ट अतिथि आर्येंद्र शर्मा, अखिल गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना, महासचिव गजेंद्र भंडारी, सांस्कृतिक संचिव उदय शंकर भट्ट, जनकवि अतुल शर्मा, गढ़कवि मदन डुकलान, विधायक शर्मा की पत्नी सोनिया कुमार आदि ने पुरस्कार भेंट किए। सदस्य परिवारों के सभी बच्चों को भी उपहार दिए गए।
आयोजन में क्लब की कनिष्ठ उपाध्यक्ष गीता मिश्रा, संयुक्त सचिव दिनेश कुकरेती व नलिनी गोसाईं, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संप्रेक्षक विनोद पोखरियाल, सदस्य महेश पांडे, सोबन सिंह गुसाईं, राजेश बड़थ्वाल, प्रवीन बहुगुणा, राजकिशोर तिवारी, क्लब के कार्यालय प्रभारी सुबोध भट्ट आदि के अलावा क्लब कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष चेतन गुरुंग, नवीन थलेड़ी, देवेंद्र सती, भूपेंद्र कंडारी, पूर्व महामंत्री रविंद्र बड़थ्वाल, संजीव कंडवाल, संजय घिल्डियाल, वरिष्ठ पत्रकार निशीथ जोशी, आईपी उनियाल, बीडी शर्मा, शूरवीर भंडारी, विनोद मुसान समेत बड़ी संख्या में पत्रकार, उनके परिजन व आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे।
——————–