कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप चार दिसम्बर से
देहरादून। देवभूमि स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन सोसाइटी की ओर से द्वितीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप-2022 का आयोजन चार से 11 दिसम्बर तक पवेलियन मैदान में किया जा रहा है। टूर्नामेंट में विभिन्न फुटबॉल क्लबों, सेना और संस्थानों की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
आयोजन समिति के अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने बताया कि फुटबॉल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। नॉकआउट आधार खेले जाने वाली टीमों को दो पूल में बांटा गया है। प्रत्येक पूल से दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। विजेता-उपविजेता टीमों को क्रमश: 31 व 21 हजार रुपये का नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। साथ ही, दोनों टीमों के खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट गोलकीपर व बेस्ट स्कोरर के अलावा प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच चुना जाएगा।
ये है टीमें
-प्रेरणा एफसी, ठाकुरी एफसी, सिटी यंग्स, हिली ब्वॉयज एफसी, गोल्डन एरो एफसी, दून स्टार, स्पोर्ट्स हॉस्टल, जिप्सी यंग्स, दून चैलेंजर्स, उज्जल एफसी, चंद्रबनी एफसी, पछवादून एफसी, एनसीएफसी मसूरी, ऑल स्टार्स हरिद्वार, दून इलीट सॉकर एकेडमी, स्पार्टन एफसी बालावाला।
—————–