विविध

सीएम ने किया देवप्रयाग आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा, प्रभावितों को हरसंभव मदद का दिया भरोसा

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने टिहरी जनपद के आपदा प्रभावित देवप्रयाग पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया और प्रभावितों का हाल जाना। उन्होंने नुक सान का तत्काल आंगणन कर पीडि$तों को मुआवजा देने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। इसके साथ ही ग्राम बौंठ व अन्य गांवों में आपदा से हुए नुकसान का भी आंकलन करने के आदेश दिए।
बुधवार को सुबह करीब 11 बजे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आपदा प्रभावित क्षेत्र देवप्रयाग में ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की।  उन्होंने अधिकारियों के साथ शांति बाजार ,ध्वस्त आईटीआई भवन व दुकानों का निरीक्षण जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आपदा पीडि़तों की हरसंभव मदद करेगी। सीएम ने जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव को तत्काल नुकसान का आंकलन कर पीडि़तों को उचित मुआवजा देने के आदेश दिए। जेसीबी से मलबा हटाकर नगर के ध्वस्त रास्तों व पुलिया निर्माण कराने के लिए कहा। साथ ही दशरथ पर्वत से नगर तक ध्वस्त हुई पुलिया, रास्तो, पेयजल लाइनों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, आपदा प्रबंधन मंत्री डा. धन सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक विनोद कंडारी सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *