हेल्थ

प्रदेश में कोरोना के 7120 नए मामले, 118 की हुई मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण पीक पर है। संक्रमण के मामले पांच हजार से अधिक हर दिन सामने आ रहे है। वहीं, अस्पतालों में भी हर दिन सौ से अधिक संक्रमितों की मौत हो रहे है। जिससे आमजन भयभीत हो रहा है। मंगलवार को एक बार फिर संक्रमण का ग्राफ ऊपर गया। आज प्रदेश में संक्रमण के 7120 नए मामले आए है। वहीं, 118संक्रमित मरीजों की अस्पतालों में मौत हुई है। जबकि 49३3 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए है। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा दो लाख 56 हजार 9३४ तक पहुंच गया है। इसमें कुल संक्रमितों में से एक लाख 7१ हजार 45४ लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना के एक्टिव मामले बढक़र 7६ हजार 500 तक पहुंच गए हैं। आज भी 1१८ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जिसमें डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में 16, दून मेडिकल कालेज में 13, एमएच देहरादून में 12, बेस अस्पताल श्रीनगर में 12, एम्स ऋषिकेश में नौ, डीएच पिथौरागढ़ में नौ, महंत इन्ेश अस्पताल देहरादून में आठ, बेस अस्पताल अल्मोड़ा में छह, कैलाश अस्पताल देहरादून में पांच, आेएनजीसी अस्पताल देहरादून में पांच, अरोग्यधाम अस्पताल देहरादून में चार, मैक्स अस्पताल देहरादून में चार, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में तीन, सुभारती अस्पताल देहरादून में तीन, डीएच गोपेश्वर, लेहमन अस्पताल देहरादून, प्रेमसुख अस्पताल देहरादून, वेलमेड अस्पताल देहरादून, सिद्धिविनायक अस्पताल उधमसिंह नगर व स्वास्तिक अस्पताल उधमसिंह नगर व बागेश्वर के एक अस्पताल में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अलग—अलग लैबों से 27 हजार 9२८ सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 7१२0 सैंपलों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 20 हजार 80८ की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 2२10 और नये संक्रमित मरीज मिले है। वहीं, नैनीताल में 1१५2, उधमसिंह नगर में 8१३, हरिद्वार में 6४९ व उत्तरकाशी में 58६ लोग संक्रमित मिले है। इसके रूद्रप्रयाग में 368, पौड़ी में 3२९, अल्मोड़ा में 30२, टिहरी में 29६, पिथौरागढ़ में 16५, चमोली में 15५, चंपावत में 80 व बागेश्वर में 24 लोग संक्रमित मिले है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *