देहरादून । उत्तराखंड में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत राजभवन पहुंच सकते हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली से देहरादून पहुंच चुके हैं। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि आज तीन बजे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया के सामने आएंगे। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री चार बजे राजभवन भी जा सकते हैं। माना जा रहा है कि वे राजभवन में इस्तीफा देंगे। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। वहीं, भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि बड़े नेताओं से लगातार बात चल रही है। जो भी होगा वो तीन बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पत्रकारों से सम्मुख उपस्थित होकर बताएंगे।
इससे पहले कल रात तक आला अधिकारियों से मुलाकात के बाद से त्रिवेंद्र सिंह रावत गत रात डैमेज कंट्रोल में जुटे रहे। आज सुबह वह दिल्ली से देहरादून पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट में उन्होंने किसी से बात नहीं की। चुपचाप निकल गए। बताया जा रहा है कि उनके इस्तीफा देने के बाद नए सीएम की घोषणा भाजपा की औपचारिक बैठक में होगी। सीएम के लिए भी अब चौंकाने वाला नाम सामने आ रहा है। उधर सीएम की दौड़ में शामिल एक वरिष्ठ नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फोन के बाद चुप बैठ गए हैं। वहीं एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के स्वागत कार्यकर्ता तो पहुंचे, लेकिन एक भी विधायक नहीं पहुंचा। हालांकि कार्यकर्ताओं ने सीएम के समर्थन में नारे लगाए। वहीं, वह अभिवादन कर चुपचाप चले गए। माना जा रहा है कि तीन बजे ये जताने का प्रयास किया जाएगा कि सीएम बदलने के पीछे किसी विधायकों की नाराजगी नहीं, बल्कि पार्टी को संगठन के लिए त्रिवेंद्र की जरूरत है। जानकारी के अनुसार, सीएम त्रिवेंद्र शाम चार बजे राजभवन जाएंगे। चर्चाएं हैं कि सीएम इस्तीफा दे सकते हैं।
——————————————————————