कुंभ मेला कार्यो के लिए सीएम ने दी पहली किश्त की स्वीकृति
चिकित्सा सुविधाआें के तहत बनेंगे एक हजार बेड का अस्थाई कोविड केयर सेंटर
देहरादून। कुंभ मेले की तैयारियां तेज होने लग गयी है। कुंभ मेले में एक हजार बेड का अस्थाई कोविड केयर सेंट बनाया जाएगा। कुंभ मेले में व्यवस्थाआें को सुचारु करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विभिन्न कार्यो के लिए धनराशि की स्वीकृति दी है। कार्यो के लिए प्रथम किश्त की स्वीकृति दे दी। कुंभ मेला 20२1 के अंतर्गत सर्विलांस सिस्टम के अधिष्ठान कार्य हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 17.34 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रथम किश्त के रूप में 6.9४ करोड़ की धनराशि निर्गत करने की भी स्वीकृति दी है। इसके साथ ही चिकित्सा व्यवस्थाआें के अंतर्गत एक हजार बेड अस्थाई कोविड केयर सेंटर हेतु विभिन्न मदों में सामग्री क्रय के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 15.46 करोड़ की स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में 6.18 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की। इसके अलावा चिकित्सा व्यवस्थाआें के अंतर्गत सामग्री खरीदने के लिए 2.9३ करोड़ की स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रूप में 1.17 करोड़ की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दी है।
—————————————————-