मनोरंजन

देशभक्ति गीतों पर बच्चों की नृत्य प्रस्तुति ने समां बांधा

गणतंत्र दिवस पर नई सोच—नई आशा सोसाइटी ने किया कार्यक्रम आयोजित
देहरादून। गणतंत्र दिवस पर नई सोच—नई आशा सोसाइटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान संस्था ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मंगलवार को नई सोच—नई आशा सोसाइटी की ओर से जोगीवाला स्थित स्काई गार्डन वैडिंग प्वाइंट में गणतंत्र दिवस पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि लोकगायिका श्रीमती विमला भंडारी रावत, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ थपलियाल, आयुवेर्दिक चिकित्सक डा. कैलाश कुमार, डा. महावीर सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष भट्ट ने दीप प्रज्जवलित कर किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। उसके बाद नन्हें मुन्ने बच्चों ने ‘छोटा बच्चा जान’ गीत पर सुंदर नृत्य किया। उसके बाद गढ़वाली गीत ‘अब लगलू मंडाण’, ‘फूल—फूली यारो’, ‘बावन गज का दामन’ गीत पर बच्चों ने हरियाणवी नृत्य से समां बांधा। ‘तेरी मिट्टी में’, ‘वन इंडिया’, ‘ए वतन’, ‘मेरा जूता है जापानी’ गीत से देशभक्ति की अलख जगाई।

लोकगायिका विमला भंडारी रावत ने ‘जै जस देही..’.और कई अन्य गीतों पेश कर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध किया। नीरज के बांसुरी की धुन को सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में अतिथियों ने उपस्थित सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बच्चों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया। संस्था के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि लोकगायिका विमला भंडारी को शॉल ओढाकर सम्मानित किया। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर संस्था क्षेत्रीय पार्षद रवि गुसाई, सुनील यादव, संस्था अध्यक्ष अंजली कैंतुरा, सचिव रश्मि कुकरेती, सुनीता देवराडी, दिक्षा, शिवानी, सोनिया, संगीता बहुगुणा,सत्या चमोली, सुनैना, नीलम धुलिया, अनीता खौडियाल, शिवम आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *