भाजपा से तोड़ा नाता, थामा आप का दामन
आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में ली पार्टी की सदस्यता
खंडूड़ी व निशंक सरकार में रहे दर्जाधारी, जनहित के मुद्दों को लेकर मुखर
देहरादून । प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी भाजपा को झटका लगा है। भाजपा नेता, पूर्व दर्जाधारी व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी रविन्द्र जुगरान ने आम आदमी पार्टी (आप) का दामन थाम लिया है। शुक्रवार को सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित समारोह में पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में उन्होंने आप की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ कई समर्थक भी पार्टी में शामिल हुए। इस दौरान आप के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताआें ने फूल मालाआें से उनका स्वागत किया।
बता दें कि सूबे की पूर्ववर्ती खंडूड़ी व निशंक सरकार में भाजपा नेता रविन्द्र जुगरान क्रमश: राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के अध्यक्ष व युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष रहे हैं। इससे पहले वह डीएवीपीजी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष और बाद में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं। पृथक राज्य प्राप्ति के लिए हुए आंदोलन में भी जुगरान ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया था। राजनीति के साथ ही सामाजिक सरोकारों से भी वह निरंतर जुड़े रहे। खासकर युवाआें से संबंधित रोजगार आदि मुद्दों को लेकर वह हमेशा मुखर रहते हैं। जनहित व भ्रष्टाचार के मामलों पर भी वह कई जनहित याचिकाएं हाईकोर्ट में लगा चुके हैं। भाजपा नेता होने के बावजूद भी मौजूदा त्रिवेन्द्र सरकार की उन नीतियों का उन्होंने खुलकर विरोध किया है जो कि जनविरोधी रही हैं। लेकिन उन्होंने अब सियासत के लिए अपना मंच बदल दिया है। लंबे समय तक भाजपा में रहने के बाद जुगरान ने आज आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने उनका स्वागत किया।
कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विकास मॉडल से प्रभावित होकर निरंतर कई लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। भाजपा नेता व राज्य आंदोलनकारी जुगरान के आने के बाद पार्टी को और मजबूती मिलेगी। भाजपा छोड़ आप में शामिल हुए रविन्द्र जुगरान ने कहा कि पृथक राज्य निर्माण के सपनों को साकार करने के लिए वह हमेशा संघर्षरत रहेंगे। राज्य में बढ़ते भ्रष्टाचार पर भी उन्होंने चिंता जताई है। कहा कि जीरो टॉलरेंस का दावा करने वाली सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार का बढ़ता ग्राफ राज्य की छवि को धूमिल कर रहा है। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
-—-—-——————————–