राष्ट्रीय

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन गिरफ्तार, ड्रग्स पार्टी में शामिल होने का आरोप

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के 23 साल के बेटे आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से कल रात मुंबई के तट पर एक क्रूज जहाज पर एक पार्टी में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया। वह छापेमारी के बाद पूछताछ के लिए हिरारत में लिए गए। आठ लोगों में से एक था। गिरफ्तारी की पुष्टि होने से के बाद शाहरुख खान को अपना घर से अपने वकील के ऑफिस की ओर जाते देखा गया।
ड्रग रोधी एजेंसी ने पहले एक बयान में कहा था कि आर्यन खान समेत सभी आठों से पूछताछ की जा रही है। उनके बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन आठ लोगों में से आर्यन एक हैं, जिनसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कल रात मुंबई के तट पर एक क्रूज जहाज पर एक पार्टी पर छापेमारी के बाद पूछताछ की थी। अपने एक बयान में एजेंसी की ओर से इसकी पुष्टि की गई है। कुल आठ लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, जिनसे पूछताछ की गई है।
ये आठ लोग मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जैसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा, आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट हैं। सूत्रों ने कहा कि एनसीबी की टीम यात्रियों के वेश में जहाज पर सवार हुई थी। एजेंसी ने कहा कि एक्स्टसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे ड्रग्स जहाज पर सवार पार्टी से बरामद किए गए थे। एजेंसी ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान, सूचना के अनुसार सभी संदिग्धों की तलाशी ली गई, एमडीएमए / एक्स्टसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) जैसी विभिन्न दवाएं और चरस बरामद की गई हैं। दो महिलाओं सहित कुल 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है और वसूली के संबंध में उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।
बताया गया है कि NCB ने जिस हाई-प्रोफाइल ड्रग छापेमारी में अभिनेता शाहरुख खान के 23 साल के बेटे आर्यन को गिरफ्तार किया है, उसमें 13 ग्राम कोकीन, 21 ग्राम चरस और 22 गोलियां एमडीएमए की मिली हैं। यह जानकारी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रविवार को दी है। एनसीबी ने बताया कि आर्यन खान के खिलाफ प्रतिबंधित पदार्थों की खरीद, उसे रखने और उसके इस्तेमाल के आरोप हैं। छापेमारी के बाद कथित तौर पर बनाए गए एक वीडियो में भी वह दिखाई दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *