देहरादून

फर्जी तरीके से जमीन बेचकर गरीबों से धोखाधड़ी करने का आरोप

देहरादून। धर्मपुर के बद्रीश कॉलोनी क्षेत्र में जमीन को लेकर चल रहे विवाद में स्थानीय पार्षद कमली भट्ट सामने आई है। उन्होंने इस अवैध प्लाटिंग तथा जमीन पर कब्जा किए जाने को गरीबों के साथ धोखा बतायाहै। रविवार को परेड ग्राउंड सिथत रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्षद कमली भट्ट ने कहा कि अधिवक्ता द्वारा उन पर  जमीन कब्जाने का प्रयास का आरोप लगाया गया है जो सरासर गलत और तथ्य से परे है। उन्होंने कहा कि बद्रीश कॉलोनी में करोड़ों की संपत्ति को एडवोकेट द्वारा उसे खुर्दबुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है और वह जमीन गरीबों की गाढ़ी कमाई  बिना कागजातों के बेचा जा रहा है।  उन्होंने कहा कि खुद को अधिवक्ता बताने वाले विकेश नेगी समेत अन्य लोग इस मामले में गरीबों के साथ धोखा कर रहे हैं। वह दूसरे की जमीन को अपना बताकर फर्जी तरीके से गरीबों को बेच रहे हैं। कुछ लोगों को ₹10 के स्टांप पर तथा कुछ को बिना स्टांप व कागजात के गरीबों को यह जमीन 2 से लेकर ₹5 लाख में बेची जा रही है। जबकि यह जमीन साकेत खंडूरी तथा अनुभव खंडूरी की हैं। जिन लोगों ने खंडूरी परिवार को यह जमीन बेची है उनके पास इसके लिए वैध दस्तावेज था तथा 1952 से उनके पास जमीन का कब्जा भी है।
यह मामला अदालत में लंबित है तथा अदालत की तरफ से इस पर स्थगन आदेश भी जारी किया गया है।
कमली भट्ट ने कहा कि उनके क्षेत्र के लोगों की तरफ से दी गई जानकारी के बाद उन्होंने इस मामले में हस्तक्षेप किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्षद होने के नाते उनकी यह नैतिक ड्यूटी है कि वह गरीब लोगों को धोखाधड़ी से बचाए। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले को नहीं रोका गया तो उस क्षेत्र में एक और अवैध बस्ती बस जाएगी। जिससे बाद में गरीबों को लाखों रुपए का नुकसान होगा। उन्होंने इस मामले को तुरंत रोके जाने की मांग उठाई है।
इस मामले में अदालत में वाद लंबित है। कई बार बताने के बावजूद वह मानने को तैयार नहीं है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इस प्रकरण ने तूल पकड़ा था। कमली भट्ट ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि उस जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों ने फर्जी दस्तावेज तैयार किया। उन दस्तावेजों का इस्तेमाल करके एक बार नगर निगम में उस जमीन को विनोद कुमार ने फर्जी तरीके से अपने नाम करवा लिया था। इस बात की जानकारी होने के बाद क्षेत्रीय विधायक उमेश शर्मा काऊ की शिकायत के बाद कार्रवाई हुई नगर निगम में बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी ने इस को खारिज करते हुए इस मामले को धोखाधड़ी बताया।
कमली भट्ट ने इस मामले में विकेश नेगी समेत अन्य पर दूसरे की जमीन को फर्जी तरीके से अपना पता करके औने पौने दाम पर गरीबों को धोखा देने का आरोप लगाया है। स्थानीय पार्षद कमली भट्ट ने इस मामले में खुद को अधिवक्ता बताने वाले विकेश नेगी समेत विनोद कुमार, गोपी यादव, आदि को इस मामले में लिप्त होने का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *