ब्रेकिंग: बीजापुर गेस्ट हाउस में भाजपा कोर कमेटी की बैठक, तरह-तरह की अटकलें
देहरादून। बीजापुर गेस्ट हाउस में बीजेपी कोर कमेटी की विशेष बैठक बुलाई गई है। इसमें शामिल होने के लिए पर्यवेक्षक के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह देहरादून पहुंचे हैं। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी देहरादून पहुंच रहे हैं। इस घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह की अटकलें हैं। बीजेपी की कोरग्रुप की बैठक में पर्यवेक्षक छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम मौजूद है। वह सुबह दस बजे दिल्ली से उत्तराखंड पहुंचे हैं। इसके अलावा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व सभी सांसद, मंत्री मदन कौशिक और धन सिंह रावत शामिल हो रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर गेस्ट हाउस में चल रही बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में कई विशेष मुद्दों पर चर्चा चल रही है। दिल्ली से भेजे गए ये विशेष परिवेक्षक विधायकों से भी राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
जल्द आ सकते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा
सूत्रों से खबर है कि 12-13 मार्च की मीटिंग के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी देहरादून आ सकते हैं। खबर यह भी है कि जेपी नड्डा के दौरे को लेकर भी कोर ग्रुप की मीटिंग में चर्चा हो सकती है।
—————————————–