राजनीति

देवप्रयाग से दिवाकर व द्वाराहाट से पुष्पेश पर खेला दांव

उत्तराखंड क्रांति दल ने विस चुनाव के लिए 16 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की
उद्योगपति व दल के कोषाध्यक्ष मोहन काला को श्रीनगर से मैदान में उतारा
रायपुर से अनिल डोभाल, डोईवाला से शिव प्रसाद सेमवाल व कैंट से अनिरुद्ध काला को टिकट
देहरादून। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर घोषणा पत्र जारी करने व प्रत्याशियों की सूची जारी करने में उत्तराखंड क्रांति दल ने बाजी मारी है। तीन दिन पहले अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के बाद यूकेडी ने मंगलवार को विस चुनाव लडऩे के लिए 16 प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है। दल के कचहरी रोड स्थित कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि उक्रांद पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतर रहा है। जिन प्रत्याशियों के नाम का एेलान किया गया है वह आज से ही अपने—अपने विधानसभा क्षेत्र में पूरी ताकत के साथ प्रचार में जुटेंगे। भू—कानून, स्थाई राजधानी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार आदि बिंदुआें को मुखरता के साथ प्रचार में केंद्रित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि देवप्रयाग विस सीट से पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट व द्वाराहाट से पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया गया है। इसके अलावा श्रीनगर विस सीट से मोहन काला, धनोल्टी से ऊषा पंवार, लैंसडाउन से एपी जुयाल, अल्मोड़ा से भानु प्रकाश जोशी, काशीपुर से मनोज डोबरियाल, यमकेश्वर से शांति प्रसाद भट्ट, केदारनाथ से गजपाल सिंह रावत, रायपुर से अनिल डोभाल, देहरादून कैंट से अनिरुद्ध काला, डोईवाला से शिवप्रसाद सेमवाल, ऋषिकेश से मोहन सिंह असवाल, चौबट्टाखाल से वीरेन्द्र सिंह रावत, टिहरी से उर्मिला महर सिलकोटी व कि‘छा से जीवन सिंह नेगी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। यूकेडी के केंद्रीय प्रवक्ता विजय कुमार बौड़ाई ने बताया कि प्रत्याशियों की दूसरी सूची भी जल्द जारी की जाएगी। बताया कि देवेन्द्र चमोली को केंद्रीय महामंत्री बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *