बारिश के चलते आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच रद्द
देहरादून। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तहत दून में खेले जाना वाला 15वां मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच टी-20 मुकाबला होना था। लेकिन शाम करीब साढ़े सात बजे से शुरू हुई बारिश के चलते मैच को रद्द कर दिया गया।
दून में सीरीज के कुल छह मैच होने हैं। जिसमें से अभी तक सिर्फ एक ही मैच इंडिया और इंग्लैंड लीजेंड्स के बीच खेला गया है। चार साल बाद देहरादून में हो रहे अंतरराष्ट्रीय मैचों में बारिश खलल पैदा कर रही है। शुक्रवार को होने वाले मैच के लिए आए क्रिकेट प्रेमियों ने घंटों इंतजार किया। मैच शुरू होने का समय शाम साढ़े सात था। इसके लिए छह बजे से ही दर्शकों ने स्टेडियम में आना शुरू कर दिया था और करीब आठ बजे तक दर्शकों ने मैच शुरू होने का इंतजार किया। लेकिन बारिश न रुकने की वजह से मैच शुरू न हो सका और क्रिकेट प्रेमियों को मायूस होकर लौटना पड़ा। उधर आयोजकों की ओर से बताया कि रद्द हुआ मैच शनिवार दोपहर 3ः30 बजे से खेल जाएगा।
——