देहरादून। उत्तराखंड फुटबॉल एरीना में आयोजित प्रथम अर्जुन वल्दिया ‘ललित’ मेमोरियल वन डे फुटबॉल टूर्नामेंट में बड़ोवाला एफसी ने खिताब जीता। नंदा की चौकी स्थित उत्तराखंड फुटबॉल एरीना में आयोजित हुए टूर्नामेंट में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल में हिमालयन एफसी व बड़ोवाला एफसी ने प्रवेश किया। खिताबी मुकाबला टक्कर का हुआ। दूसरे हाफ में बड़ोवाला एफसी के फारवर्ड नवीन ने गोल दागकर टीम को 1-0 से जीत दिला। विजेता-उपविजेता टीमों को क्रमश: 31 व 15 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान लक्ष्मी गेस्ट हाउस के चेयरमैन मनोज ममगाईं, ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की तकनीकी समिति के सदस्य अरुण मल्होत्रा, उत्तराखंड फुटबॉल एरीना के निदेशक अविनाश राहुल, राहुल सेठवाल, शिवनाथ सिह पंवार, दीपक रावत आदि मौजूद रहे।
——————————