आयुष और प्रियांजलि ने जीती क्याकिंग चैंपियनशिप
वाटर स्पोट्र्स क्याकिंग चैंपियनशिप में 25 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
देहरादून। प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित जिला स्तरीय वाटर स्पोट्र्स क्याकिंग चैंपियनशिप में आयुष राणा और प्रियांजलि रमोला ने विजेता रहे।
जनपद उत्तरकाशी के जोशियाडा झील में चल रही तीन दिवसीय जिला स्तरीय वाटर स्पोट्र्स क्याकिंग चैंपियनशिप का शनिवार को समापन हो गया। जिला स्तरीय वाटर स्पोट्र्स क्याङ्क्षकग चैंपियनशिप में आयुष राणा और प्रियांजलि रमोला विजेता रही। दोनों विजेताआें को मुख्य अतिथि सभासद अजीत गुसाई व बुद्धि सिंह राणा ने पांच—पांच हजार रूपये, मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए। इसके अलावा चैंपियनशिप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 25 पुरुष व महिला प्रतिभागियों ने पंजीकरण करवाया था। इसमें पांच प्रतिभागी ऋ षिकेश व 20 प्रतिभागी जिला उत्तरकाशी से थे। उन्होंने बताया कि इस एडवेंचर फेस्टिवल में सबसे कम समय लेते हुए आयुष राणा व प्रियांजलि रमोला ने प्रतियोगिता जीती। उन्होंने कहा कि अगले साल यह प्रतियोगिता और अच्छे स्तर पर आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर गोविंद सजवाण, प्रताप प्रकाश पंवार, पूर्व प्रधान संतोष कुमार, शिवम कुडिय़ाल, भगवान चंद, गोपाल भंडारी आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—