बाइसाइकिल रैली में अक्षित व वंदना ने मारी बाजी
साहसिक खेलों को प्रोत्साहन दे रही सरकार : महाराज
देहरादून। साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उत्तराखंड बाइसाकिल हब ने उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से पहली क्रॉस कंट्री बाइसाइकिल रैली च्च्रेस वन फीट अपार्टज्ज् का आयोजन किया गया। जिसमें अक्षित जोशी व वंदना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
शनिवार को क्रॉस कंट्री बाइसाइकिल रैली का शुभारंभ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की पुत्रवधु व च्ये रिश्ता क्या कहलाता हैज् टीवी सीरियल की अदाकार मोहिना रावत ने फ्लैगऑफ कर किया। समापन पर में बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने शिरकत कर विजेताआें को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित किया और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताआें को क्रमश: पांच हजार, दो हजार व एक हजार राशि प्रदान की। इस मौके पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य सरकार व पर्यटन विभाग साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करता रहेगा। भविष्य में भी साहसिक खेलों का आयोजित हो और क्रांस कंट्री बाइसाइकिल रैली हर साल आयोजित की जाए। मोहिनी रावत ने कहा कि रैली के आयोजन से माउंटेन बाइकिंग में लोगों की रुचि और अधिक बढ़ेगी। उत्तराखंड साहसिक खेलों में अपनी एक नई पहचान बनाएगा। पहली बार आयोजित की गयी १८.५ किलोमीटर दूरी की क्रांस कंट्री बाइसाइकिल रैली में पुरुष वर्ग में अक्षित जोशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने ४५ मिनट १२ सेकंड का समय लिया। ४५ मिनट 3१ सेकंड में अवनीश रान ने द्वितीय व ४६ मिनट १५ सेंकंड में अर्जुन राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला राइडर्स में वंदना प्रथम व अंजली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर उपनिदेशक योगेंद्र सिंह गंगवार, सुयेश रावत, आदित्य सक्सेना, आर्यन, प्राघवन आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-