राष्ट्रीय

बैंकों में आज से लगातार चार दिन नहीं होगा काम काज

15 व 16 मार्च को होने वाली हड़ताल के लिए बैंक कर्मियों ने कमर कसी
देहरादून। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीययू) ने 15 व 16 मार्च को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल के लिए कमर कस ली है। बैंक कर्मियों ने प्रदर्शन कर हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। बैंक कर्मियों की दो दिन से हड़ताल से बैंकों में लगातार चार दिन काम—काम ठप रहेगा।
सरकारी बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव समेत विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को यूएफबीयू के बैनर तले बैंक कर्मियों ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के बाहर प्रदर्शन किया। सरकार की जन विरोधी नीतियों पर हमला बोला। वक्ताआें ने कहा कि सरकार बैंकों को पूंजीपतियों के हाथों में सौंपकर आम जनता की गाढ$ी कमाई को निजी हाथों में लूटाने देने की साजिश कर रही है। निजी बैंकों के डूबने से पहले भी जनता की गाढ$ी कमाई पर डाका डाला गया है, जबकि सरकारी बैंकों ने पिछले छह वर्षों में औसतन डेढ$ से दो लाख करोड$ का आपरेटिंग लाभ कमाकर जनहितों के लिए सरकार को दिया है। वहीं सरकार ने पिछले चार वर्ष में लगभग आठ लाख करोड$ का डूबता लोन बट्टे खाते में डालकर कारपोरेट घरानों का अधिकांश हिस्सा माफ कर दिया है। सरकार लगातार सरकारी संस्थानों को बेचकर अपने घाटे और नाकामी को छिपाने में लगी है। इसके चलते बैंक कर्मियों को 15 व 16 मार्च को हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
बहरहाल बैंक कर्मियों की राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल से 13 से 16 मार्च तक लगातार चार दिन तक बैंकों में ताले लटके रहेगें। कारण 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार और 14 मार्च को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा, जबकि 15 व 16 मार्च को बैंक अधिकारी व कर्मचारी हड$ताल पर रहेंगे। इसके चलते बैंकों में चार दिन लेन—देन न होने से करोड़ो का लेन—देन प्रभावित होगा।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *