सांसद अजय भट्ट कोरोना संक्रमित, दिल्ली एम्स में भर्ती
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आम लोगों के अलावा जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी चपेट में आ रहे हैं। नैनीताल के सांसद अजय भट्ट कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बुखार की शिकायत होने पर सांसद अजय भट्ट की जांच की गई। इसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी के अलावा कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।