अलकनंदा में गिरा ट्रक, दो लापता
चमोली। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। इस हादसे में चालक सहित दो लोग लापता बताए जा रहे हैं।
बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के बलदौड़ा के पास चार धाम परियोजना के तहत काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि ब्रिज से वार को एक ट्रक सुबह डंपिंग जोन पर मलवा डाला था। इस दौरान सड़क पर लगी सुरक्षा दीवार ढह गई और ट्रक अलकनंदा नदी में गिर गया। ट्रक में चालक समेत दो लोग सवार थे। मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम और कंपनी के कर्मचारी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।