देहरादून। पटेलनगर थाना क्षेत्रांतर्गत चंद्रमणि में एक वेल्डर की हाईटेंशन लाइन से करंट लगने से शनिवार को मौत हो गई। युवक छत पर वैल्डिंग का काम कर रहा था। शव को कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
पटेलनगर पुलिस के अनुसार आज कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि चंद्रमणि में एक युवक को करंट लग गया है। सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पता चला कि शुभम कश्यप (2२) पुत्र नितिन कश्यप निवासी गांधीग्राम, प्रमोद कुमार निवासी चंद्रमणि चोएला की छत पर वेल्डिंग का काम कर रहा था। मकान के ऊ पर से हजारों वोल्ट की हाईटेंशन तार गुजर रही थी। हाईटेंशन लाइन ने शुभम कुमार को अपनी तरफ खींच लिया। जिससे शुभम कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। आपातकालीन सेवा 1०८ की मदद से उसे कोरोनेसन अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में पटेलनगर पुलिस जरूरी कार्यवाही कर रही है। गौरतलब है कि इससे पूर्व हाईटेंशन लाइन ठीक करते समय एक संविदाकर्मी बिजलकर्मी की उस वक्त मौत हो गई थी, जब वह लाइन को ठीक कर रहा था और किसी ने गलती से लाइन चालू कर दी थी।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-