नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स में उत्तराखंड ने जीते 12 पदक
स्पोट्र्स कालेज के अनमोल ने बॉल थ्रो में जीता गोल्ड मेडल
देहरादून। मेरठ में आयोजित 3२वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाडिय़ों ने एथलेटिक्स में पहले ही दिन तीन गोल्ड, चार सिल्वर व पांच ब्रांज मेडल कुल 12 पदक जीतकर शानदार शुरुआत की। बॉल थ्रो में स्पोट्र्स कालेज देहरादून के अनमोल पांडे, 100 मीटर दौड़ में काशीपुर के साहिल व पांच हजार मीटर दौड़ में देहरादून के रिंकू सिंह ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में 2० से 2२ मार्च तक 3२वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के एथलेटिक्स भी प्रतिभाग कर रहे है। चैंपियनशिप में पहले ही दिन खिलाडिय़ोंने विभिन्न इवेंटस में शानदार प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिता के अंडर-2० बालक वर्ग की 5000 मीटर दौड़ में देहरादून के रिंकू सिंह, अंडर-16 बालक वर्ग के 100 मीटर में काशीपुर के साहिल मलिक और अंडर-14 बालक वर्ग के बॉल थ्रो में देहरादून के अनमोल पांडेय ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जबकि अंडर-18 बालक वर्ग के 8000मीटर दौड़ में काशीपुर के अंकित सीमार, अंडर-16 बालक वर्ग के जेवलिन थ्रो में देहरादून के अजीत कुमार, अंडर-14 बालक वर्ग के 60 मीटर दौड़ में अक्षय, बालिका अंडर-2 के 80 मीटर दौड़ में देहरादून की माधवी ने रजत पदक जीते। वहीं, अंडर-18 बालक वर्ग के हाईजंप में प्रियांशु मंडल, अंडर-14 बालक वर्ग के 6 मीटर में निखिल कुमार, अंडर-14 बालक वर्ग के 600 मीटर दौड़ में आदर्श यादव, अंडर-20 बालिका वर्ग के 5000 मीटर दौड में अल्मोडा की दीपा मेहरा व अंडर-18 बालिका वर्ग के 3000 मीटर दौड़ में काशीपुर की शिवानी ने कांस्य पदक हासिल किया। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कल्सी ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाडिय़ों ने तीन गोल्ड, चार सिल्वर व पांच ब्रांच मेडल जीतकर अच्छी शुरुआत की। इस मौके पर कोच लोकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-