अभाविप प्रत्याशियों ने निकाली शक्ति प्रदर्शन रैली
देहरादून। श्री गुरु राम राय महाविद्यालय में एबीवीपी के द्वारा घोषित प्रत्याशियों ने महाविद्यालय में शक्ति प्रदर्शन रैली निकाली गई। एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर पार्थ जुयाल तथा महासचिव पद पर नितिन चौहान को अपना प्रत्याशी घोषित कर रखा है। साथ ही उपाध्यक्ष पद पर आशीष सिंह, सह सचिव मनजीत सिंह, कोषाध्यक्ष की इरम फातिमा तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि बलबीर कुंवर को घोषित किया हुआ है।
रैली का सफल आयोजन करने में एबीवीपी के पूर्व जिला सह संयोजक सोनू सरदार, प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत, पूर्व छात्र संघ महासचिव विश्वनाथ बुड़ाकोटी, पूर्व उपाध्यक्ष ओशिन कुवाल, पूर्व विवि प्रतिनिधि सूरज सिंह आदि सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
———————–