शिविर में 70 यूनिट रक्त एकत्रित
देहरादून। महाकाल के दीवाने संस्था की आेर से आयोजित चतुर्थ रक्तदान शिविर में लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान कर 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
रविवार को सहारनपुर चौक स्थित श्री पृथ्वीनाथ मंदिर में महाकाल के दीवाने संस्था की आेर से चतुर्थ रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से किसी भी व्यक्ति को जिंदगी दी जा सकती है। रक्तदान के लिए बढ़ चढक़र आगे आना चाहिए। महंत इेंश हॉस्पिटल के सहयोग से 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल गोयल, राज्यमंत्री रविंद्र कटारिया, राज्यमंत्री राजकुमार पुरोहित, कुंवर जपिंदर सिंह, संजय गर्ग, शशिकांत सिंघल, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री अंकुर जैन, जिलाध्यक्ष जावेद आलम, नावेद भाई, अंबेडकर नगर मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, महामंत्री अरुण खरबंदा, मंडल अध्यक्ष जसकीरत सिंह, सौरभ जैन आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-