उत्तराखंड

उत्तराखंड में कोरोना के 56५4 नये मामले, 12२ की मौत

देहरादून में 19१५ , नैनीताल में 9९9, हरिद्वार में 8५६, यूएसनगर में 39७ व पौड़ी में 36६ मिले संक्रमित

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमण के लिहाज से भले ही शुक्रवार का दिन अन्य दिनों की तरह रहा हो, लेकिन कोरोना की बढ़ती रफ्तार के पिछले दो दिन से संक्रमित मरीजों की ठीक होने की रफ्तार भी काफी तेज रही। शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 56५4 नये मामले सामने आए है। जबकि 12२ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 4२15 संक्रमित मरीज विभिन्न अस्पतालों में ठीक भी हुए है । राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा एक लाख 8६ हजार 7७2 तक पहुंच गया है। इसमें कुल संक्रमितों में से एक लाख 24 हजार 56५ लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि कोरोना के एक्टिव मामले बढक़र 5५ हजार 8८6 तक पहुंच गए हैं। 12२ संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में 2०, एमएच देहरादून में 17, देहरादून मेडिकल कालेज में 14, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व श्री महंत इन्ेश अस्पताल में 12—12, एम्स ऋषिकेश में छह, बेस अस्पताल अल्मोड़ा व बेस अस्पताल श्रीनगर में पांच—पांच, अरोग्यधाम अस्पताल देहरादून व बेस अस्पताल कोटद्वार में चार-चार, कैलाश अस्पताल देहरादून व वेल्मड अस्पताल देहरादून में तीन—तीन, विवेकानंद अस्पताल देहरादून, गौतम अस्पताल रूद्रपुर व द मिडसिटी अस्पताल रूद्रपुर में दो—दो, अरिहंत अस्पताल देहरादून, लेहमन अस्पताल देहरादून, मैक्स अस्पताल देहरादून, उजाला अस्पताल देहरादून, स्वामी भूमानंद अस्पताल हरिद्वार व विनय विशाल हेल्थकेयर सेंटर रूडक़ी में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में 19१५ लोग संक्रमित मिले हैं। नैनीताल में 9९9 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वहीं, हरिद्वार में 8५६, उधमसिंह नगर में 39७, पौड़ी में 36६, चमोली में 26४ व अल्मोड़ा में 2२0 लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा रूद्रप्रयाग में 16६, टिहरी में 14०, उत्तरकाशी में 134, चंपावत में 1०५, पिथौरागढ़ में 6६ व बागेश्वर में 26 लोग संक्रमित मिले है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *