उत्तराखंड में कोरोना के 547 नए मामले, दो की मौत
देहरादून में 224, हरिद्वार में 194 व ऊधमसिंहनगर में 51 लोग मिले संक्रमित
लैब से मिली 28 हजार से अधिक सैंपलों की जांच रिपोर्ट, 32 हजार भेजे
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने जो रफ्तार पकड़ रखी है वह थम नहीं रही है। सोमवार को भी यहां पर कोरोना संक्रमण के 547 नए मामले मिले और दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढक़र एक लाख दो हजार 811 तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से 96296 (93.66 फीसद) लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 3201 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1729 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है। आज भी दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में एक-एक संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा है।
इस बीच राहत यह कि विभिन्न जिलों से आज 323 संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अलग—अलग सरकारी व प्राइवेट लैबों से 28381 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 547 मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 27834 की निगेटिव आई है। देहरादून में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। यहां पर आज 224 और लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी 194 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके अलावा ऊधमसिंहनगर में 51, नैनीताल में 33, पौड़ी में 21, टिहरी में 16, अल्मोड़ा, चमोली व रुद्रप्रयाग में दो—दो तथा बागेश्वर व चंपावत में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। जबकि पिथौरागढ़ व उत्तरकाशी में आज कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है।
-—-—-—-—-—-—-
अब तक सात लाख 92 हजार से अधिक का टीकाकरण
कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है। पिछले दिनों की तरह सोमवार को भी प्रदेश में 577 सेंटरों पर 54 हजार 386 लोगों को कोरोना का टीका लगा है। इनमें सबसे अधिक 45 साल से अधिक उम्र के 53 हजार 37 लोग शामिल रहे। वहीं 672 फ्रंटलाइन वर्कर्स व 344 हेल्थ केयर वर्कर्स को भी टीका लगा है। इस तरह राज्य में अब तक एक लाख 45 हजार 289 लोगों का पूर्ण वैक्सीनेशन हो चुका है। जबकि पांच लाख 80 हजार 56 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। आने वाले दिनों में भी टीकाकरण अभियान जारी रहेगा।
————————-