धर्म-संस्कृति

फिल्म व संस्कृति के क्षेत्र में कार्य करने वाले 15 विभूतियों का उफतारा करेगा सम्मान

उफतारा की आेर से 12 अप्रैल को नगर निगम में आयोजित होगा सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह
देहरादून। उत्तराखंड फिल्म, टेलीविजन एंड रेडिया एसोसिएशन (उफतारा) की आेर से 12 अप्रैल को नगर निगम प्रेक्षागृह में आयोजित होने वाले सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह में फिल्म, संस्कृति व साहित्य के क्षेत्र में कार्य करने वाले 15 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।
सोमवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता में उफतारा के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी उफतारा सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह का आयोजन कर रहा है। समारोह में फिल्म, लोक संस्कृति, साहित्य एवं कृषि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रदेश की 15 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें संस्कृति संरक्षण के लिए राम रतन काला, गीतकार/फिल्म निर्देशन गणेश वीरान, फिल्म अभिनय में बलदेव राणा, फिल्म निर्देशन में देबू रावत, फिल्म लेखन व निर्देशन में सुशीला रावत, फिल्म निर्माण व निर्देशन में सुदर्शन साह,गढ़वाली कवि/साहित्य लेखन में आेमप्रकाश सेमवाल, अभिनय में पन्नू गुसाई, कुमाऊंनी लोकगायन में माया उपाध्याय, जौनसारी लोकगायन में मनोज सागर, गढ़वाली लोकगायन मं मुकेश कठैत, गढ़वाली लोकसाहित्य में डा. विरेंद्र बत्र्वाल, संगीतकार सुरेंद्र कोहली, नवोदित संगीतकार सुमित गुसाई एवं कृषि क्षेत्र में अजय पाल सिंह पंवार को सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर कोरोना काल में दिवंगत हुए कलाकारों को एक वीडियो चित्र के माध्यम से श्रद्धांजलि भी दी जाएगी।
इस अवसर पर महासचिव डा. अमरदेव गोदियाल, कोषाध्यक्ष बृजेश भट्ट,उपाध्यक्ष गंभीर सिंह जयाड़ा, वरिष्ठ संस्कृति कर्मी अनिल रावत, संयोजक पदम गुसांई, नागेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *