जन्मदिन पर भोलेनाथ का पूजन कर जलाए 51 दीये
देहरादून। श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास में मन्दिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी के 51वे जन्म दिवस पर 51दीपक जलाकर,51 बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई। इस दौरान पण्डित कमल जोशी और भजन मंडली ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। शाम को भोलेनाथ का विशेष पूजन श्रृंगार और आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर डा. मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, राधा बिष्ट, त्रिलोक सिंह रावत, जगत लाल वर्मा, एडवोकेट तनुज जोशी, पण्डित रितेश पंत आदि का विशेष सहयोग रहा।
————-