30 को होगा उत्तराखंड पैरा बैडमिंटन टीम का चयन ट्रायल
देहरादून। भुवनेश्वर उडीसा में आयोजित होने वाली चतुर्थ राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की पैरा बैडमिंटन टीम का चयन ट्रायल 30 नवंबर को श्री स्पोट्र्स एकेडमी व देहरादून के परेड ग्राउंड में होगी। पैरालंपिक एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव प्रेम कुमार ने बताया कि ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाडिय़ों का मेडिकल क्लासिफिकेशन भी होगा। ट्रायल में खिलाड़ी अपने साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि चयन ट्रायल 30 नवंबर को प्रात: 10 बजे शुरु होगा। ट्रायल में प्रतिभाग करने वाले खिलाडिय़ों को एसोसिएशन द्वारा किसी प्रकार का टीए—डीए व अन्य सुविधा नहीं दी जाएगी।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-— -—-—