कोरोना संक्रमण के 1687 नए मामले, 4446 संक्रमित हुए ठीक
देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण पिछले कुछ दिन से कम संख्या में संक्रमण के नए मामले मिल रहे हैं। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1687 नए मामले मिले हैं, जबकि 4446 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। 58 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। कुल संक्रमितों की संख्या 327112 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को देहरादून जिले में 285 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 186, नैनीताल में 176, ऊधमसिंह नगर में 92, टिहरी में 80, अल्मोड़ा में 130, चमोली में 203, पौड़ी में 98, बागेश्वर में 63, पिथौरागढ़ में 215, रुद्रप्रयाग में 34, उत्तरकाशी में 98, चंपावत जिले में 27 संक्रमित मामले सामने आए हैं। अब तक प्रदेश में 6360 मौतें हो चुकी है। जबकि 31110 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।
———————————————————-