उत्तराखंड में कोरोना महाविस्फोट :13 मरीजों की मौत, 1925 नए मामले
देहरादून में 775, हरिद्वार में 594, नैनीताल में 217 व यूएसनगर में 172 लोग संक्रमित
कोरोना के एक्टिव मामले बढक़र हुए 9353, रिवकरी रेट नीचे खिसका
देहरादून । उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। यहां पर आज संक्रमण के 1925 नए मामले मिले और 13 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। 19 सितंबर 2020 के बाद यह दूसरी दफा है जबकि एक दिन में इतनी अधिक संख्या में संक्रमित मरीज मिले हैं। तब एक दिन में 2078 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा एक लाख 12 हजार 71 तक पहुंच गया है। यद्यपि कुल संक्रमितों में से 98897 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि कोरोना के एक्टिव मामले भी बढक़र 9353 तक पहुंच गए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 1780 मरीजों की मौत भी अब तक राज्य में हो चुकी है।
आज भी 13 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट व सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में पांच—पांच, कैलाश अस्पताल में दो और एम्स ऋषिकेश में एक संक्रमित मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है। इधर, विभिन्न जिलों से 405 मरीज भी आज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अलग—अलग लैबों से 46 हजार 126 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 1925 मामलों में जांच रिपोर्ट पॉजीटिव और 44201 की निगेटिव आई है। देहरादून में कोरोना संक्रमण की स्थिति विस्फोटक बनी हुई है। यहां पर आज 775 और लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। यहां 594 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इसके अलावा नैनीताल में 217 व ऊधमसिंहनगर में 172 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। वहीं टिहरी में 35, पौड़ी में 33, अल्मोड़ा में 31, चंपावत में 21, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में 13—13, रुद्रप्रयाग में 12, चमोली में आठ व उत्तरकाशी में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। कुल मिलाकर कोरोना संक्रमण के लिहाज से राज्य में हालात बदतर होते जा रहे हैं। जितनी अधिक संख्या में सैंपल जांच को लैब भेजे जा रहे हैं, उतने ही अधिक लोग संक्रमित मिल रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
—————————