देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ ही ब्लैक फंगस के मामलों में भी अब इजाफा हो रहा है। हालांकि अभी प्रदेश के तीन जिलों देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में ही ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए है। लेकिन इस बीमारी की दस्तक से लोगों में भय बना हुआ है।
प्रदेश में ब्लाक फंगस से अब तक नौ मरीजों की मौत हो चुकी है। देहरादून जिले में एम्स ऋ षिकेश में 74, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 17, मैक्स अस्पताल देहरादून में सात, महंत इन्ेश अस्पताल में चार, दून मेडिकल कालेज में तीन, डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में दो, अरोग्यधाम अस्पताल देहरादून, सिटी हार्ट देहरादून, जेएसलएन जिला अस्पताल ऊधमसिंह नगर व कृष्णा अस्पताल रिसर्च हल्द्वानी में एक-एक मरीज ब्लैक फंगस का पाया गया है।
वहीं, ब्लैक फंगस से एम्स ऋ षिकेश में पांच, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में दो, जेएसलएन जिला अस्पताल ऊधमसिंह नगर व डा. सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज हल्द्वानी में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि एम्स ऋ षिकेश में तीन और हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में दो मरीज ठीक हुए है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-