सावन माह आज से शुरू, इस बार पड़ रहे चार सोमवार
भगवान शिव को समर्पित सावन माह गुरुवार से शुरू हो गया है। सावन 14 जुलाई को शुरू होकर 12 अगस्त को समाप्त होगा। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों में गुरुवार से सावन मास शुरु हो गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में 16 जुलाई से शुरू होगा। श्रद्धालु मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक कर आराधना करेंगे।शहर भर के सभी शिव मंदिरों में तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। मन्दिरों को रंग- बिरंगी लाइटों और फूलों से सजाया जा रहा है। सावन के सोमवार पर भगवान शिव के पूजन का विशेष महत्व है। सोमवार को बड़ी संख्या में भक्त मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ के दर्शन करते हैं। शिव पूजन से अकाल मृत्यु का भय समाप्त होता है। इस बार सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को है। इस दिन शोभन और रवि योग है। वहीं दूसरा सोमवार 25 जुलाई को है, सोम प्रदोष और स्वार्थ सिद्धि योग होने से इस सोमवार का विशेष महत्व है। वहीं तीसरा सोमवार 1 अगस्त प्रजापति और रवि योग के बीच गनाया जाएगा। सावन का अंतिम सोमवार 8 अगस्त को पुत्रदा एकादशी को पड़ रहा है। 25 जुलाई को प्रदोष, 26 जुलाई को महाशिवरात्रि, 31 जुलाई को हरियाली तीज, 2 अगस्त को नागपंचमी और 11 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में पूर्णिमा से पूर्णिमा जबकि पर्वतीय क्षेत्र में संक्राति से संक्रति तक सावन मास मनाने की परंपरा है। सावन मास का पहला सोमवार 18 जुलाई, दूसरा 25, तीसरा एक अगस्त जबकि चौथा और अंतिम सोमवार आठ अगस्त को होगा। सावन मास की शिवरात्रि 26 जुलाई को मनाई जाएगी।
—————————