सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक
देहरादून। सावन का पहला सोमवार का व्रत है। शिवालयों में सुबह से ही पूजा, रुद्राभिषेक व जलाभिषेक शुरू हो चुका है। भक्तों ने पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। हालांकि, कोरोना के मद्देनजर मंदिरों में कम ही लोग जा रहे हैं। साथ ही लोगों को घर पर ही पूजा की सलाह दी गई है। मंदिरों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए मंदिर समितियों ने तैयारी की हैं। कोरोना को देखते हुए मंदिर समितियों ने शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए पात्र (लोटा) अपने घर से लाने की अपील की है। बिना मास्क के मंदिरों में भक्तों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। मंदिर समितियों ने श्रद्धालुओं से शिवालय आने की बजाय घरों में ही पूजा करने की अपील भी की है। नगर के गढ़ी कैंट स्थित टपकेश्वर महादेव मंदिर, जंगम शिवालय पलटन बाजार, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक, सिद्धेश्वर महादेव मंदिर बंजारावाला, हनुमान मंदिर आराघर चौक, कमलेश्वर महादेव जीएमएस रोड, शिव शक्ति मंदिर सरस्वती विहार समेत कई शिवालयों में लोग जलाभिषेक करने पहुंच रहे हैं। इस बार कोरोना को देखते हुए मंदिर समिति और पंडितों ने घर पर ही पूजा करने की अपील की है। बता दें कि, पर्वतीय क्षेत्र में संक्रांति से संक्रांति तक सावन मनाते हैं, जिसका पहला सोमवार आज है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार होगा। इस बार कोरोना को देखते हुए मंदिर समिति और पंडितों ने घर पर ही पूजा करने की अपील की है। टपकेश्वर व जंगमेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार सुबह चार बजे शिव की आराधना कर दूध, दही, घी से उनका अभिषेक किया गया। इसके बाद विशेष पूजा की गई।