वाजिद के बूट से निकली दून स्टार्स एकेडमी की जीत
–कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप के दूसरे मैच में सिटी यंग्स ने जिप्सी यंग्स को 3-2 से हराया
देहरादून।:स्पोर्ट्स एंड एजुकेशन प्रमोशनल सोसाइटी की ओर से आयोजित कर्नल आरसी मेमोरियल दून सॉकर कप में गत विजेता दून स्टार्स एकेडमी ने संघर्षपूर्ण मैच में दून इलीट सॉकर एकेडमी को 1-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। दूसरे मैच में सिटी यंग्स ने वापसी करते हुए जिप्सी यंग्स को 3-2 से हराया।
पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में सोमवार को दून स्टार्स एकेडमी व दून इलीट सॉकर एकेडमी के बीच पहला मैच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया। खेल के 19वें मिनट में दून स्टार्स को विपक्षी गोलक्षेत्र के बाहर फ्री किक मिली। टीम के फारवर्ड वाजिद अली ने मौके को भुनाते हुए दून स्टार्स को 1-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर के बाद दून इलीट सॉकर एकेडमी के खिलाड़ियों ने बराबरी पर आने के कई प्रयास किए, लेकिन कमजोर फिनिशिंग के कारण मौकों को भुना नहीं सके। अंतिम सीटी बजते ही दून स्टार्स ने 1-0 से मैच अपने नाम कर लिया। वाजिद अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच जिप्सी यंग्स व सिटी यंग्स के बीच खेला गया। 11वें मिनट में जिप्सी यंग्स के फारवर्ड प्रवीन ने गोल दागकर टीम का खाता खोला। 22वें मिनट में एक बार फिर प्रवीन ने गोल दाग बढ़त को 2-0 कर दिया। मध्यांतर के बाद जिप्सी को 10 खिलाड़ियों से खेलना पड़ा। 36वें मिनट में टीम के अश्वनी को फाउल करने पर रेफरी सुनील कुमार ने रेड कार्ड दिखाकर बाहर कर दिया। इसके बाद जिप्सी दबाव में खेलने लगी। 38वें मिनट में सिटी यंग्स के फारवर्ड शैलेंद्र नेगी ने गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। 65वें मिनट में रितेश ने गोल दाग सिटी यंग्स को 2-2 से बराबरी दिला दी। 69वें मिनट में सिटी यंग्स को पेनल्टी किक मिली। जिस पर शैलेंद्र ने गोल दाग टीम को 3-2 से जीत दिला दी। शैलेंद्र नेगी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
——————————-