साइकिल रैली में नेहार और वंदना ने मारी बाजी
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत निकाली साईकिल रैली
देहरादून। भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय से आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों साइकलिस्टों ने जोश व उत्साह से भाग लिया। रैली में नेहार नौटियाल और वंदना सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी।
बुधवार की प्रात: करीब साढे सात बजे युवा केंद्र परिसर आमवाला रायपुर में साइकिल रैली को शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडेय व रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली आमवाला स्थित युवा केंद्र से सहस्रधारा खैरी होते हुए वापस युवा केंद्र आमवाला में पहुंचकर समाप्त हुई। पुरुष व महिला वर्ग की रैली में सौ से अधिक साइकलिस्टों ने प्रतिभाग किया। पुरुष वर्ग में नेहार नौटियाल ने प्रथम, रितिक भट्ट ने द्वितीय व अमन मौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा महेंद्र मेहर, संजीव थापा, गंभीर सिंह चौहान, सोनम राणा,आकाश सैनी, सिद्धार्थ भाटिया, हर प्रसाद गुप्ता क्रमश: चतुर्थ से दशम स्थान पर रहे। महिला वर्ग में वंदना सिंह ने बाजी मारी, जबकि अंजली भंडारी ने द्वितीय व आस्था डोभाल ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसके अलावा काजल पंवार, अनिशा प्रधान, सलोनी थापा, तनुजा धामी, विश्व धीमान व डॉली ने क्रमश: चतुर्थ से नवम स्थान हासिल किया। रैली में मिहिर पंत को उत्कृष्ट प्रदर्शन पुरस्कार विजेता और विमल डबराल सर्वश्रेष्ठ सहयोगी साईकलिस्ट रहे।
इस अवसर पर निदेशक युवा कल्याण जीएस रावत, उपनिदेशक शक्ति सिंह, सहायक निदेशक नीरज गुप्ता, जिला क्रीड़ाधिकारी राजेश मंमगाई, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव नवनीत सेठी, जिला फुटबाल संघ के सचिव मो. उस्मान खान, एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव केजेएस कलसी, पूर्व अंतर्राष्ट्रीय कोच गुरुफूल सिंह, द्रोणाचार्य अवार्डी अनूप बिष्ट, प्रमोद पांडे, सबाली गुरुंग, रविंद्र भंडारी, प्रदीप कुमार, लोकेश कुमार, हेमराज, रविंद्र फोनिया, मनोज कापड़ी आदि मौजूद थे।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—