हेल्थ

प्रदेश में कोरोना के 136 नए मरीज, 206 हुए ठीक

देहरादून। प्रदेश के लिए रविवार का दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से सबसे अधिक सुकून देने वाला रहा है। संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या नये संक्रमित मरीजों की तुलना में डेढ़ गुना अधिक रही।
रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 136 नए मामले आए है। इसके मुकाबले 206 संक्रमित मरीज अस्पतालों में ठीक हुए है। वहीं कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत भी हुई है। इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढक़र 3३८6४4 तक पहुंच गया है। हालांकि कुल संक्रमितों में से अब तक 3२268१ लोग ठीक हो चुके है। वर्तमान में कोरोना के 3१३६ एक्टिव केस है। कोरोना संक्रमित 7035 मरीजों की मौत भी प्रदेश में हो चुकी है। आज चार संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। जेएलएन डीएच रुद्रपुर में दो, एम्स ऋ षिकेश व संजीवनी अस्पताल काशीपुर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई। इसके अलावा बैकलॉग पांच मौतें भी एसडीएच नरेन्द्रनगर में हुई है, जिसके बाद कुल नौ संक्रमितों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अलग—अलग लैबों से 16१७९ सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 136 मामलों में रिपोर्ट पॉजिटिव और 16043 की निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 5३ लोग और संक्रमित मिले। इसके अलावा उत्तरकाशी में 2२, टिहरी में 14, ऊधमसिंह नगर में 11, रुद्रप्रयाग में 10, हरिद्वार में नौ, चंपावत में पांच, पौड़ी व पिथौरागढ़ में चार-चार, नैनीताल में तीन व चमोली में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है।
वहीं, 206 संक्रमित मरीज अस्पतालों में ठीक हुए है। पौड़ी में 57, हरिद्वार में 56, बागेश्वर में 23, देहरादून, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में 10—10, चमोली में आठ, रुद्रप्रयाग व टिहरी में एक-एक संक्रमित मरीज ठीक हुए है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *