देहरादून। समाजवादी पार्टी उत्तराखण्ड के वरिष्ठ नेता एडवोकेट अतुल यादव ने सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से सपा कार्यालय में मुलाकात की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने राष्ट्रीय सचिव से उत्तराखण्ड में सपा की मजबूती को लेकर चर्चा की। उन्होंने अखिलेश यादव से ऋषिकेश आने का आग्रह किया। इसके साथ ही उत्तराखण्ड की धार्मिक, आर्थिक, भौगोलिक परिस्थितियों पर भी बातचीत हुई। अतुल यादव ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तराखण्ड का दौरा करेंगे। सबसे पहले ऋषिकेश आयेंगे और मां गंगाजी की आरती में शामिल होंगे। इस दौरान अखिलेश यादव ने शीशराम कंसवाल व सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश प्रमुख प्रवक्ता अतुल यादव को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया।