Uncategorized

19 शिक्षकों को मिलेगा शैलेश मटियानी पुरस्कार

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2018 घोषित किए हैं। शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 19 शिक्षकों को यह पुरस्कार मिलेगा। इनमें प्रारंभिक शिक्षा के आठ और माध्यमिक के 11 शिक्षक शामिल हैं। प्रारंभिक शिक्षकों को मिले पुरस्कारों में महिलाओं का दबदबा रहा है। कुल नौ में सात पुरस्कार महिलाओं को मिले हैं। माध्यमिक में दो शिक्षिकाओं का चयन हुआ है। देहरादून में प्रारंभिक स्तर पर आवासीय विद्यालय नाथ हाउस ऋषिकेश की सहायक अध्यापक एवं वार्डन सुशीला बर्त्वाल और माध्यमिक स्तर पर श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सैनी पुरस्कार के लिए चयनित किए गए हैं। राज्यपाल की मंजूरी के बाद पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जारी कर दी।

प्रारंभिक शिक्षकों में रुद्रप्रयाग जिले में राजकीय प्राथमिक विद्यालय बैनोली भरदार की प्रधानाध्यापिका अंजू लिंगवाल, टिहरी जिले में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आमपाटा की सहायक अध्यापिक व वार्डन मधु नेगी चयनित की गई हैं। पिथौरागढ़ जिले में प्राथमिक विद्यालय टाउन की रूबीना खान, बागेश्वर जिले में राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल मन्यूड़ा की निर्मला आर्य, नैनीताल जिले में उच्च प्राथमिक विद्यालय सूर्यागांव के संतोष कुमार जोशी, अल्मोड़ा जिले में प्राथमिक विद्यालय लमगड़ा की दीपा आर्य व ऊधमसिंहनगर जिले में प्राथमिक विद्यालय कचनाल गाजी, काशीपुर की किरण शर्मा का चयन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *