वैक्सीन लगवाना हमारा राष्ट्रीय धर्म: कुकरेती
देहरादून ।द कपिल शर्मा शो के निर्देशक व सह निर्माता भरत कुकरेती मंगलवर को बारात घर छबील वार्ड 24 शिवाजी मार्ग टीकाकरण केन्द्र पहुंचे और उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना के टीके लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए, क्योंकि वैक्सीन लगवाने से जहां वह स्वयं को तो सुरक्षित करता है, साथ ही समाज व देश को भी सुरक्षित करता है। इसलिए वैक्सीन लगवाना हमारा राष्ट्रीय धर्म है। इसे प्रत्येक नागरिक को जरूर अपनाना चाहिए ।
देहरादून में भाजपा पार्षद विशाल कुमार की ओर से लगवाए गए टीकाकरण कैंप में बतौर मुख्य अतिथि द कपिल शर्मा शो के निदेशक व सह निर्माता भरत कुकरेती पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोरोना एक खतरनाक वायरस है। यह कई लहरों में अपना विभिन्न विकराल रूप ले चुका है। इसको हौसले से अलर्ट रहकर, मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर व वैक्सीन लगवा कर ही हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लाखों लोगों ने होम आइसोलेशन के समय अपने घर में, अस्पताल में रहते हुए मोबाइल व टीवी पर कपिल शर्मा शो को लगातार देखा व अपने को खुश रखकर अपना हौसले को बढ़ाने का काम किया। इसने बीमारी को हराने में मानसिक मजबूती काम किया।
उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि शो ने जहां लोगों को हंसा कर हौसला दिया, उनका इम्युनिटी बढ़ाने का काम भी किया। इसलिए यह शो सिर्फ हास्य शो ही नहीं बल्कि, इस दौर में इसने दवाई का भी काम किया। उन्होंने कहा कि मुझे कई लोगों ने यह बात फोन कर कर बताई व धन्यवाद भी दिया।
इस अवसर पर फिल्म व टीवी कलाकार राधा भारद्वाज, उत्तरांचल प्रेस क्लब के महामंत्री गिरिधर शर्मा, पार्षद विशाल कुमार, निवर्तमान पार्षद विपिन चंचल, बूथ अध्यक्ष दीपक चौहान व पवन कुमार, प्रधान महेंद्र सिंह व नोखा सिंह, गौरव तोमर, अंकित बाल्मीकि, प्रदीप गागट, शमशेर सिंह, प्रधान कुमारी ब्रह्मी कौर, मुकेश कुमार चिराग अरोड़ा व मधु शर्मा आदि उपस्थित थे।
—————————–