सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द, पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया फैसला
नई दिल्ली । सीबीएसई (CBSE) की 12वीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर मंगलवार शाम बड़ा फैसला हुआ है। इसमें 12वीं की बोर्ड परीक्षा परीक्षा स्थगित हो गई हैं। ये फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद लिया गया है। इस बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए परीक्षा रद्द की गई हैं। बैठक में परीक्षा के आयोजन से जुड़े सभी संभावित विकल्पों पर चर्चा करने के बाद ये फैसला लिया गया है। 12 वीं कक्षा की सीबीएसई परीक्षा रद करने का फैसले पर पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। उस पहलू पर कोई समझौता नहीं होगा। छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के बीच चिंता खत्म होनी चाहिए। छात्रों को ऐसी तनावपूर्ण स्थिति में परीक्षा देने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। बैठक में सीबीएसई (CBSE) के चेयरमैन ने भी भाग लिया। इस बैठक में प्रधानमंत्री को परीक्षा के आयोजित करने के सभी विकल्पों की जानकारी दी गई। हालांकि, बैठक के बाद इस नतीजे पर पहुंचा गया कि कोरोना काल में सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा आयोजित करना सही नहीं होगा। इसके बाद इन परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया गया। बाद में जब भी परीक्षा आयोजित की जाएगी तो उसके बारे में बच्चों के माता-पिता को जानकारी दी जाएगी। इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आज बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला लेने वाले थे, मगर अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है।